Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bidhuna

IIT KANPUR में कार्यशाला: बिजली की आवश्यकताओं में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अहम भूमिका, सौर ऊर्जा रहा अहम मुद्दा

  आईआईटी कानुपर में इंटेलीजेंट पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जो 22 मई तक चलेगी। इसमें आईआईटी गुवाहाटी, त्रिची, रोपर, खड़गपुर, केस्को, स्काडा समेत बिजली प्रदाता कंपनियों के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।   समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में भी लगातार बदलाव आता जा रहा है। अब तकनीक बिजली की जरूरतों, एरिया के अनुसार लोड क्षमता आदि के बारे में भी सटीक जानकारी देगी। यह सब संभव होगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से। आईआईटी कानपुर ऐसी ही टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। ऐसे ही विषयों पर इंटेलीजेंट पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर आयोजित कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई।  इस कार्यशाला का उद्घाटन डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो.एआर हरीश, प्रो.डीन रिसोर्स एंड एल्युमिनाई प्रो.कानतेश बलानी और आईआईटी लाट्रॉब रिसर्च अकादमी के निदेशक प्रो.एससी श्रीवास्त ने किया। कार्यशाला के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्रो.अंकुश शर्मा और प्रो.आलोक रंजन वर्मा हैं। प्रो.अंकुश शर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई में एडवांस सिस्टम विकसित किया जा रहा है। आईआईटी विकसित कर रहा है...

दिलचस्प हुआ बिधूना सीट पर चुनाव

बिधूना। 10 दिन पहले अपने चाचा एवं दादी पर आरोप वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके सुर्खियों में आईं विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को आखिरकार भाजपा ने बिधूना से अपना चेहरा घोषित कर दी दिया। अब इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने रिया के पिता और चाचा के सामने एक चुनौती रख दी है। क्योंकि सपा विनय शाक्य या फिर उनके भाई देवेश शाक्य को इस सीट से टिकट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो एक ही परिवार के लोगों के बीच होने वाले चुनावी मुकाबले पर हर किसी की नजर रहेगी। वैसे तो बिधूना विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य काफी समय से भाजपा के लिए वोट मांग रही थीं। बिधूना से भाजपा से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन बिधूना के राजनीति में उस समय रिया के एक वीडियो ने भूचाल ला दिया, जब 11 जनवरी को रिया शाक्य ने अपने चाचा देवेश शाक्य और दादी पर पिता का अपहरण करने का आरोप लगाया। राजनीतिक पंडित मानते हैं कि रिया शाक्य ने इस वीडियो में सूझबूझ का परिचय देते हुए भाजपा के स्थानीय, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दिल में जगह बना ली थी। दरअसल, पिता विनय शाक्य के साथ चाचा देवेश के...

बिधूना विधायक के भाई समेत दो पर धमकाने का मुकदमा

बिधूना। बिधूना विधानसभा की राजनीति दिन पर दिन गरमाती जा रही है। विधायक के भाई और भाजपा बूथ अध्यक्ष के बीच हुई वार्ता में एक दूसरे पर आरोप लगाए गए। सोमवार को पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की तहरीर पर गाली देने और धमकी देने के आरोप में विधायक के भाई समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप यह भी लगाया कि 16 जनवरी को दोबारा फोन कर घर में रहने लायक न छोड़ने की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर देवेश शाक्य समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।