अनूप पाल, लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने तीसरे व फाइनल ईयर की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तो करा लीं, लेकिन फरवरी में प्रस्तावित पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षाएं अब मार्च में होंगी। कोरोना के बढ़ते मामले, विधानसभा चुनाव और फर्स्ट सेमेस्टर के काफी देर तक हुए प्रवेश के कारण उनका कोर्स पूरा न होना इसका कारण बना है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में ये परीक्षाएं अब 15 मार्च के बाद ही आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय ने इस बार पहले से ही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को दो भाग में बांट रखा था। पहले चरण में तीसरे व फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि , कोरोना के बीच ऑफलाइन परीक्षाओं का विद्यार्थियों ने काफी विरोध किया। इसके लिए पहले सोशल मीडिया पर विरोध फिर धरना-प्रदर्शन भी किया। विरोध के बीच विवि प्रशासन ने कोविड नियमों के पालन व सतर्कता के साथ इनका आयोजन कर लिया। साथ ही पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित थीं। लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और संक्रमण भी तेजी से बढ़ा है। नियमानुसार मतदान के एक दिन पहले और एक दिन...
Anoop Pal Bidhuna (Auraiya) Uttar Pradesh