Skip to main content

Google की टीम का हिस्सा बनीं कानपुर की पायल, 32 लाख के पैकेज पर करेंगी काम

कानपुर के शारदा नगर में रहने वाली पायल को गूगल से नौकरी का आफर मिला है। कंपनी ने 32 लाख रुपये के पैकेज पर बुलाया है। अब वह सेमेस्टर परीक्षा के बाद जुलाई में कंपनी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय में ज्वाइन करेंगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध कंपनी गूगल की टीम का हिस्सा अब कानपुर की पायल भी होंगी। कंपनी ने उन्हें जॉब आफर किया है, वह जल्द ही बेंगलुरु के कार्यालय में ज्वाइन करेंगी। पायल की उपलब्धि से घरवाले भी बेहद खुशी है और बधाई देने के लिए पड़ोसियों, परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लगा है। 

कानपुर शहर के शारदानगर में रहने वाली छात्रा पायल खत्री विश्व प्रसिद्ध कंपनी गूगल का हिस्सा बनने जा रही हैं। कंपनी ने उन्हें 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी के लिए आमंत्रित किया है। पायल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही हैं। पिछले दिनों आफ कैंपस प्लेसमेंट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। मई में उनकी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। जुलाई में कंपनी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय में उन्हें ज्वाइन करना है। बेटी के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है।

पायल ने बताया कि गूगल उनकी ड्रीम कंपनी रही है। उनके पिता दीपक कुमार प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं। मां हिमांशी खत्री गृहिणी हैं। बहन अनीशा खत्री सीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। पायल ने बताया कि मंगलवार को गूगल के अधिकारियों ने उन्हें आफर लेटर भेजा, तब उन्होंने अपने संस्थान के शिक्षकों और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों को जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

Differences Between Unix and Windows

  Unix and Windows are two different operating systems commonly used in computers. Here's a simple explanation of their differences: Design and History: Unix: Unix is an operating system developed in the 1970s and is known for its stability, security, and flexibility. It was primarily used in servers and workstations and later became the foundation for various Unix-like systems, such as Linux and macOS. Windows: Windows is an operating system developed by Microsoft in the 1980s. It started as a graphical user interface (GUI) for MS-DOS and evolved into a fully featured operating system for personal computers. User Interface: Unix: Unix traditionally has a command-line interface, which means users interact with the system by typing commands. However, many Unix-like systems now also provide graphical interfaces. Windows: Windows is known for its graphical user interface (GUI) with windows, icons, menus, and a mouse-driven interface. It allows users to interact with the system using a...

Chatbot क्या है ? What is Chatbot in Hindi

आज इस article में हम एक ऐसी technology के बारे में बात करने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आज बड़ी-बड़ी companies कर रही हैंl आज हम बात करने वाले हैं Chatbot के विषय में। अगर आप technology और computers की field में रुचि रखते हैं तो आपने Chatbot का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन अगर आप chatbot के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आप बिलकुल सही जगह पर हैं। क्योंकि आज इस article में हम आपको Chatbot के विषय में जरूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे – Chatbot क्या है, कितने प्रकार का होता है, इसके फायदे और नुक्सान क्या हैं आदि। Chatbot क्या है (What is Chatbot) Chatbot शब्द को अगर दो हिस्सों में बांटा जाए तो इसका विभाजन होगा Chat और Bot. Chat का मतलब होता है बातचीत और Bot का मतलब होता है Robot. इस तरह Chatbot का मतलब होता है बातचीत करने वाला robot. ये कोई physical robot नहीं होता है। Chatbot एक तरह का computer program है जिसे normal question-answering के लिए बनाया गया है। Chatbot से कोई भी बात कर सकता है। जैसे ही आप chatbot से कोई ऐसा सवाल पूछेंगे जिसका जवाब उसे पता होगा तो...

ARTIFICIAL INTELLIGENCE FOR ENGINEERS

                        B.TECH      (SEM I) THEORY EXAMINATION                                 2020-21             ARTIFICIAL INTELLIGENCE                        FOR ENGINEERS Time: 3 Hours Total Marks: 100 Note: 1. Attempt all Sections. If require any missing data; then choose suitably.                               SECTION A 1. Attempt all questions in brief. Q no. Question Marks CO (a)  . What is meant by ethical approach?   Ans-:    The virtue approach to ethics assumes that there are certain ideals toward which we should strive, which provide for the full development of our humanity. These ideals are discovered through thoughtful reflection on...