कानपुर, जागरण संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध कंपनी गूगल की टीम का हिस्सा अब कानपुर की पायल भी होंगी। कंपनी ने उन्हें जॉब आफर किया है, वह जल्द ही बेंगलुरु के कार्यालय में ज्वाइन करेंगी। पायल की उपलब्धि से घरवाले भी बेहद खुशी है और बधाई देने के लिए पड़ोसियों, परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लगा है।
कानपुर शहर के शारदानगर में रहने वाली छात्रा पायल खत्री विश्व प्रसिद्ध कंपनी गूगल का हिस्सा बनने जा रही हैं। कंपनी ने उन्हें 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी के लिए आमंत्रित किया है। पायल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही हैं। पिछले दिनों आफ कैंपस प्लेसमेंट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। मई में उनकी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। जुलाई में कंपनी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय में उन्हें ज्वाइन करना है। बेटी के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है।
पायल ने बताया कि गूगल उनकी ड्रीम कंपनी रही है। उनके पिता दीपक कुमार प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं। मां हिमांशी खत्री गृहिणी हैं। बहन अनीशा खत्री सीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। पायल ने बताया कि मंगलवार को गूगल के अधिकारियों ने उन्हें आफर लेटर भेजा, तब उन्होंने अपने संस्थान के शिक्षकों और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों को जानकारी दी।
Comments
Post a Comment
Thanks you For Visit My Page.