इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (WhatsApp) लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। इसी वजह से आम यूजर्स WhatsApp के कई फीचर्स याद नहीं रख पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर कई कमाल के फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में हम नहीं जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बता रहे हैं। WhatsApp पर एक कमाल का फीचर मौजूद है जिसको यूज कर आप किसी का मेसेज इग्नोर कर सकते हैं।
इस वजह से WhatsApp मेसेज इग्नोर करना हो जता है मुश्किल
व्हाट्सऐप पर रिप्लाई करना कई बार इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि व्हाट्सऐप में आपके मेसेज सीन करने के बाद भेजने वाले को दो ब्लू टिक दिखाई दे जाते हैं। जिससे उससे पता चल जाता है कि आपने वो मेसेज पढ़ लिया है।
लेकिन आप एक बेहद खास फीचर के जरिए आप मेसेज देख भी लेंगे और भेजने वाले के पास ब्लू टिक भी नहीं जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ये खास फीचर।
इस प्रोसेस को फॉलो कर छुपाएं ब्लू टिक
>> ब्लू टिक बंद करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाएं।
>> सेटिंग्स में जाने के बाद अब Account में जाएं।
>> इतना करने के बाद Privacy में जाकर Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा।
>> अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें। इतना करने के बाद ब्लू टिक फीचर बंद हो जाएगा।
इस ट्रिक को फॉलो कर छुपा सकते हैं की आपने मेसेज पढ़ा है ये नहीं
>> WhatsApp पर मेसेज आए तो सबसे पहले फोन को फ्लाइट मोड पर रख दें।
>> इसके बाद WhatsApp मेसेज को ओपन करके मैसेज को पढ़ लें।
>> अब फ्लाइट मोड को डिसेबल कर दें।
>> ऐसा करने से आप मेसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता भी नहीं चलेगा।
Nice
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteGood
ReplyDelete