युवक को बाइक की नंबर प्लेट पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखवाना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने ट्वीट कर ली चुटकी, जानें पूरा मामला
यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा गया, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा।' इसके साथ ही बॉलिवुड की मशहूर फिल्म कभी-कभी के गाने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' की तर्ज पर लिखा गया, 'मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है। ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है। ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है। आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?' लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police)के एक ट्वीट के बाद औरैया के तीन बाइक सवार और उनकी बाइक की नंबर प्लेट चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल औरैया में पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल सवारी करते हुए मोटर व्हीकल ऐक्ट की कई धाराओं को कुचलने वाले तीन युवकों को लॉकअप में पहुंचा दिया। जिनकी नंबर प्लेट पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखा हुआ था। सैर पर निकले इन युवकों को जेल पहुंचाने के बाद यूपी पुलिस ने नंबर प्लेट पर चुटकी ली है Auraiya News: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था- बोल देना पाल साहब आए थे, यूपी पुलिस का मजेदार ट्वीट हुआ वायरल यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए ...