पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन जमा करने को अंतिम दिन अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही। पीलीभीत जिले में पुरनपुर विकासखंड की 189 पंचायत सहायक पद के लिए ब्लाक के काउंटर पर 2790 सौ आवेदन जमा हुए। चार पंचायतों से आवेदन नहीं आए। इससे इन पंचायतों में सहायक पंचायत के पद खाली रहने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इन पंचायतों के लोगों ने जिले पर आवेदन किए हों। इसके बारे में सचिवों से जानकारी की जा रही है। अब आवेदन पत्रों की जांच होगी, इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाने का काम शुरू होगा। पूरनपुर विकासखंड में 189 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें पंचायत सहायक की भर्ती होनी है। ताकि पंचायत भवन में तैनात होने वाले पंचायत सहायक बैठकर पंचायत संबंधी कामकाज निपटाएं। गांव वालों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन आदि आनलाइन करने की सुविधा मिले। सरकार के निर्देश पर भर्ती के लिए आवेदन दो अगस्त से शुरू हुए। पूरनपुर विकासखंड की 189 ग्राम पंचायतों में से चार ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनसे अब तक किसी भी व्यक्ति ने पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन ब्लाक कार्यालय पर नहीं आए। इनमें...
Anoop Pal Bidhuna (Auraiya) Uttar Pradesh